Home / Uttarakhand / रुद्रप्रयाग में अलकनंदा का रौद्र रूप, 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति डूबी

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा का रौद्र रूप, 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति डूबी

,चारधाम यात्रा में बाधक बन रही है, तो वहीं दूसरी ओर नदियां भी उफान बह रही हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. नदी किनारे सभी घाट एवं पैदल मार्ग जलमग्न हो गए हैं और नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

रुद्रप्रयाग में रौद्र रूप में अलकनंदा: लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन रही है. भारी बारिश के कारण अलकनंदा, मंदाकिनी एवं अन्य सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है. नदी किनारे के सभी स्नान घाट एवं पैदल रास्ते जलमग्न हो गए हैं. अलकनंदा नदी के किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. नदी किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
15 फीट ऊंची शिव मूर्ति हुई जलमग्न: जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के बेलनी पुल के नीचे 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी जल मग्न हो गई है. आसपास के आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है. पुलिस की ओर से सभी लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है और नदियों के जलस्तर पर नजर रखने को कहा गया है. रात के समय हो रही तेज बारिश के चलते लोगों के मन में डर पैदा हो गया है. जो स्थिति सावन माह में देखने को मिलती थी, वह स्थिति अभी से देखने को मिल रही है.

मवेशियों के लिए चारापत्ती की दिक्कत: पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में कई लिंक मार्ग बाधित होने से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों को मवेशियों के लिए चारापत्ती की समस्या बनी हुई है. ग्रामीण लिंक मार्ग बंद होने से लोगों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है.
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बार-बार हो रहे बंद: पहाड़ों में रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का केदारनाथ धाम व बदरीनाथ धाम की यात्रा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देर रात से सिरोबगड़ में बार-बार बाधित हो रहा है. ये स्थिति यहां पर पिछले तीन दशक से बनी हुई है. केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया और शटल सेवा वाहन के पास सहित अन्य जगहों पर बार-बार बंद होने से दिक्कतें पैदा कर रहा है. ऐसे में केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री भी जगह जगह फंस रहे हैं.

आफत बनी बारिश: पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. इस बारिश से बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे को जगह-जगह भारी नुकसान पहुंच रहा है. हाईवे बंद होने से चारधाम यात्री अत्यधिक परेशान हो रहे हैं. केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग के मुनकटिया, हुनमान मंदिर के पास व शटल पुल के समीप पर पहाड़ी से पत्थर और मलबा बरस रहा है. इस कारण यात्रा भी प्रभावित हो रही है. बीती रात से राजमार्ग बंद होने के कारण सुबह साढे़ नौ बजे तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेजा गया. इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे भी सिरोबगड़ में बीती रात को बंद हो गया, जिसे खोलने में भी एनएच विभाग के पसीने छूट गए. पिछले तीन दशक से सिरोबगड़ में हाईवे नासूर बना हुआ है, बावजूद इसके सरकार, शासन-प्रशासन इसका समाधान निकालने में सफल नहीं हो पाए हैं. यहां पर हाईवे पर सुबह दस बजे बाद आवाजाही हो पाई.

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign Up For Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!