Fnd, नई दिल्ली: भारत आज शुक्रवार को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ खास है क्योंकि इस बार इसका विषय ‘नया भारत’ रखा गया है. वहीं देश के संबोधन में आज ऑपरेशन सिंदूर का भी जश्न मनाया जाएगा. अब से कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं. बता दें, भारत को आज से 79 साल पहले आजादी मिली थी. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भाषण देंगे.
देश बहुत जल्द लॉन्च करेगा सुदर्शन चक्र
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम ने कहा कि हमारा देश सुदर्शन चक्र लॉन्च करने जा रहा है. यह चक्र पॉवरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देश का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करे. पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रेरणा श्रीकृष्ण से मिली है.
जो तपा है, उसने ही इतिहास रचा है, बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति परिश्रम में तपा है, उसी ने इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम परिश्रम की परिकाष्ठा तक पहुंचेंगे.
इस दीवाली मिलने जा रहा बड़ा तोहफा
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को इस दीवाली बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं. यह विकसित भारत योजना करीब 1 लाख करोड़ की है और यह योजना आज से लागू हो रही है. उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले लड़कों-लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.
विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत
लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत का आधार भी है आत्मनिर्भर भारत. अगर कोई दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर हो जाता है, तो स्वतंत्रता का प्रश्न ही धुंधला पड़ने लगता है. आत्मनिर्भरता केवल आयात, निर्यात, रुपये, पाउंड या डॉलर तक सीमित नहीं है. इसका अर्थ कहीं अधिक व्यापक है. आत्मनिर्भरता सीधे हमारी ताकत से जुड़ी है.
ये नया इतिहास बनाने का समय है, मैं आपके साथ हूं: PM मोदी
79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में मुद्रा योजना को लेकर बिजनेस किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2047 अब दूर नहीं है. एक-एक सेकंड की कीमत है और हमें इसे गंवाना नहीं है. हमें विकसित देश बनना है. हर देशवासी को बड़े सपने देखने हैं. हमें पूरी दुनिया में अपने देश का लोहा मनवाना है. लगातार ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हमें अपने देश की लकीर को लंबी करनी है.
असंख्य लोगों ने आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असंख्य लोगों ने आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, अपनी पूरी जवानी जेलों में बिताई और अपना जीवन गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए समर्पित कर दिया. ‘गुलामी ने हमें निर्धन बना दिया, गुलामी ने हमें निर्भर भी बना दिया. मेरे देश के किसानों ने खून पसीना एक कर के देश के अन्न के भंडार भर दिये’.
मेड इन इंडिया पर पूरा फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का पूरा फोकस मेड इन इंडिया पर है. देश ने नई-नई तकनीकि विकसित हो रही है. उन्होंने कहा कि स्पेस सेक्टर में भी तेजी से काम जारी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं अपने देश के इंजीनियरों से आह्वान करता हूं कि वे क्या हमारे पास मेड इन इंडिया फाइटर जेट नहीं हो सकता है. ये हमें हाल में बनाना होगा.
न्यूक्लियर रिएक्टर पर भी पीएम मोदी का आया बयान
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम जोरो पर चल रहा है. देश परमाणु ऊर्जा में भी विकास कर रहा है. हम अपने देश की परमाणु क्षमता को 10गुना करेंगे. इसके लिए हमने निजी सेक्टर को भी आमंत्रण दिया है.
पहलगाम हमले से पूरा देश स्तब्ध था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर पूरा भारत आक्रोशित था और पूरी दुनिया इस नरसंहार (पहलपहलगाम) से स्तब्ध थी. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. पाकिस्तान में तबाही इतनी व्यापक है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को नमन करने का अवसर मिल रहा है. हमारे वीर जवानों ने दुश्मन को उसकी कल्पना से परे सजा दी. 22 अप्रैल को सीमा पार से आतंकवादी पहलगाम आए और लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मार डाला. पूरा भारत आक्रोशित था और पूरी दुनिया इस नरसंहार से स्तब्ध थी. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। 22 अप्रैल के बाद, हमने अपने सशस्त्र बलों को पूरी छूट दे दी. वे रणनीति, लक्ष्य और समय तय करते हैं. हमारे बलों ने वो कर दिखाया जो कई दशकों से कभी नहीं हुआ था. हम दुश्मन की धरती में सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक घुस आए और उनके आतंकवादी मुख्यालयों को जमींदोज कर दिया. पाकिस्तान में तबाही इतनी व्यापक है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और प्रतिदिन नई जानकारी सामने आ रही
खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत देश ने अब तय कर लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा.
दुश्मन देश पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी ने हमारे देश को गरीब बना दिया था. आत्मनिर्भरता देश के लिए बहुत जरूरी है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया ने अपना असली रूप दिखा दिया गै. दुश्मन देश को पता ही नहीं चला कि कौन-कौन से हथियारों से हमले किए गए हैं. अगर आत्मनिर्भरता नहीं होती तो यह संभव नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों से डिफेंस के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भरता के मिशन को आगे बढ़ा रहा है.
पीएम मोदी बोले- ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का संकल्प
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का संकल्प है. हर देशवासी तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है. देश के हर कोने से एक ही गूंज सुनाई दे रही है, हमारे प्राण से प्यारी मातृभूमि का जयगान है.
पीएम मोदी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. वहीं, इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
लाल किला पहुंचे पीएम मोदी, रक्षा मंत्री ने किया स्वागत
अब से कुछ देर पहले पीएम मोदी लाल किला पहुंचे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने भी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं. साथ ही, देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए दिन-रात एक करने वाले वीर जवानों का भी वंदन करता हूं. आइए, हम सब मिलकर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों के सपनों को चरितार्थ करें और विकसित, आत्मनिर्भर व हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देने का संकल्प लें.
राजघाट पर बापू को किया नमन
लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे और बापू को नमन किया. इसके बाद वे सीधे लाल किले जाएंगे.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जब हम अपने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी और उनके द्वारा दी गई आजादी का जश्न मनाते हैं. हम सबको अपने देश का इतिहास याद रखना चाहिए. इसके साथ-साथ अब समय आ गया है कि भारत को कैसे सश्क्त राष्ट्र बनाया जाए.
पूरे देश में सुरक्षा बेहद कड़ी, 11 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में खासकर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. लाल किले और इसके आसपास के इलाकों में कुल 11 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं, स्नाइपर्स की भी तैनाती की गई है. वहीं, इस बार आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
