Home / International / अमेरिका ने ईरान पर हमला किया. ट्रंप ने कहा कि प्रमुख परमाणु ठिकानों को नष्ट किया 

अमेरिका ने ईरान पर हमला किया. ट्रंप ने कहा कि प्रमुख परमाणु ठिकानों को नष्ट किया 

Fnd, वाशिंगटन: अमेरिका ने ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला कर उसे तबाह कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी जानकारी दी. ये हमला बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान से किया गया. ट्रंप ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये हमला ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहां पर किया गया.
अमेरिका ने ईरान के एटमी ठिकानों को किया तबाह


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर हमला किया है. यह घटनाक्रम इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच हुआ है. ट्रंप ने इन हमलों को सफल बताया. ये हमले फोर्डो, नतांज और एस्फाहान के एटमी ठिकानों पर किये गए. सभी विमान हमले के बाद सुरक्षित रूप से अपने घर लौट रहे हैं. एटमी ठिकाने वाले फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया.

ट्रंप ने ईरान को दुनिया का नंबर एक आतंकवाद प्रायोजक देश बताया
ईरान पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना है. दुनिया के नंबर एक आतंकवाद प्रायोजक देश द्वारा उत्पन्न परमाणु खतरे को रोकना था. ट्रंप ने कहा कि ये हमले सफलता पूर्वक किए गए. ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट कर दी गई है.
दुनिया में कोई दूसरी सेना ऐसा कर सकती है:ट्रंप
ट्रंप ने इस हमले के बाद कहा कि दुनिया में कोई दूसरी सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती है. अब शांति का समय है! इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोर्डो में अंडरग्राउंड साइट और नतांज संयंत्र ईरान की दो प्राथमिक यूरेनियम संवर्धन सुविधाएं थी. इनमें से नतांज पर इस सप्ताह की शुरुआत में ही इजराइल ने छोटे हथियारों से हमला किया था.

इससे पहले दिन में कई अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने शुक्रवार रात (स्थानीय समय) मिसौरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी और पश्चिम की ओर बढ़ते देखे गए. हालांकि, अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या बी-2 बमवर्षक इन परमाणु स्थलों पर हमले का हिस्सा थे. शनिवार तक, विमान प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ रहे थे.
बी-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान में दो ‘बंकर बस्टर’ बम ले जाने की क्षमता
बी-2 बम वर्षक लड़ाकू विमान विशेष रूप से ‘बंकर बस्टर’ बम ले जाने के लिए हैं. इसे 30,000 पाउंड का ‘बंकर बस्टर’ बम जिसे ईरान के अंडरग्राउंड फोर्डो परमाणु स्थल को निशाना बनाने में सक्षम एकमात्र हथियार माना जाता है. प्रत्येक बी-2 इनमें से दो शक्तिशाली बम ले जा सकता है.
1979 के बाद ईरान पर पहली बार ऐसा हमला
इन सुविधाओं पर हमले ईरान की 1979 की क्रांति के बाद पहली बार है जब अमेरिकी वायु सेना ने देश के भीतर प्रमुख स्थलों पर हमले किए हैं. एक ऐसा कार्य जिसे युद्ध की कार्रवाई माना जाता है. इस कदम के साथ ट्रंप ने सीधे अमेरिकी सेना को ईरान के साथ खुले संघर्ष में शामिल कर लिया है. एक ऐसा कदम जिसे जिमी कार्टर से शुरू करके लगातार अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने जानबूझकर टाला था.
माना जाता है कि ऐतिहासिक शहर इस्फहान के पास स्थित तीसरी साइट में ईरान के हथियार-ग्रेड समृद्ध यूरेनियम का भंडार है. इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष शनिवार को अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया, जिसमें अब अमेरिका भी इजराइल के समर्थन में शामिल हो गया है. ये युद्ध 13 जून को शुरू हुआ.
इजराइल ने सबसे पहले ईरान के सैन्य और एटमी ठिकानों पर बम बरसाए. इसे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन नाम दिया गया. जवाब में ईरान की ओर से भी घातक हमले किए गए. ईरान के ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ दिया गया. इसमें इजराइली फाइटर जेट ईंधन उत्पादन सुविधाओं और ऊर्जा आपूर्ति केंद्रों को निशाना बनाया गया.

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign Up For Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!