Fnd, देहरादून, धीरज सजवाण: पर्यटन राज्य उत्तराखंड में हर साल करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. उत्तराखंड में देवत्व का एहसास, यहां की शांत वादियां पर्यटकों को अपनी ओर अनायास की आकर्षित कर लेती हैं. इसके अलावा चारधाम यात्रा, एडवेंचर टूरिज्म, योगा भी उत्तराखंड के Key Points में शामिल हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में टूरिस्ट शांति और सुकून की तलाश करते हैं. वहीं, मैदानी जिलो में योगा सेंटर, एडवेंचर से जुड़ी एक्टिविटी में भाग लेते हैं. इस कड़ी में टिहरी जिला अलग पहचान बना रहा है. पिछले 10 साल में टिहरी जिले में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं
क्वालिटी टूरिज्म का हब टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में हर कदम पर एक नया आयाम स्थापित कर रहा है. उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन ही नहीं बल्कि यहां की नैसर्गिक सुंदरता भी अपने आप में खास है. जिसके कारण पिछले एक दशक में यहां के पर्यटन ने लंबी छलांग लगाई है. इन ढाई दशकों में उत्तराखंड का क्वालिटी टूरिज्म देश दुनिया में छाया है. क्वालिटी टूरिज्म यानी वह टूरिज्म जिससे प्रदेश को अधिक आर्थिक लाभ पहुंचता है.
यह क्वालिटी टूरिज्म प्रदेश में विदेशी पर्यटकों से बढ़ाता है. देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड में होने वाले पर्यटन से प्राप्त होने वाली आर्थिकी से कई गुना ज्यादा इकोनामी फॉरेन टूरिज्म से राज्य को मिलती है. इस फॉरेन टूरिज्म में उत्तराखंड का टिहरी जनपद सबसे आगे है. सरकार द्वारा जारी किए गए पिछले 10 साल के पर्यटन के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं.
पिछले 10 साल के आंकड़े: उत्तराखंड सरकार ने इसे लेकर आंकड़ा जारी किया है. जिसके हिसाब से पिछले 10 सालों के आंकड़ों के अनुसार 2015 से लेकर 2024 तक प्रदेश में 11 लाख 23 हजार विदेशी टूरिस्ट पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा 3 लाख 23 हजार विदेशी पर्यटक टिहरी जिले में आएं हैं. वर्षवार आंकड़ों की बात करें तो साल 2015 में उत्तराखंड में कुल 111094 विदेशी पर्यटक पहुंचे. जिसमें 19329 विदेशी पर्यटक टिहरी जिले में आए. इसी तरह से साल 2016 में 112799 टूरिस्ट उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें से 21907 पर्यटक टिहरी जिले में आये. साल 2017 में कुल 142102 विदेशी पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. इसमें से 37092 टूरिस्ट टिहरी पहुंचे.
इस तरह से इन पिछले दस सालों में उत्तराखंड में कुल 11,23,057 विदेशी पर्यटक पहुंचे. जिनमें से सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक 3,23,451 केवल टिहरी जिले में आए हैं. यानी कह सकते हैं कि उत्तराखंड में टिहरी जिला विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. इस मामले में हरिद्वार जिला दूसरे नंबर पर हैं. जिम कॉर्बेट की तरफ भी विदेशी पर्यटकों का रुझान इन सालों में बढ़ा है.
टिहरी जिला पर्यटन अधिकारी ने बताई वजह: उत्तराखंड के टिहरी जनपद में बढ़ रहे लगातार विदेशी पर्यटकों की तादाद पर जिला पर्यटन अधिकारी शोभन सिंह राणा से बात की गई. उन्होंने कहा टिहरी जिला गंगा किनारे है. इसके कुछ हिस्से विदेशी पर्यटक के लिए बेहद बड़ा केंद्र बन चुके हैं. उन्होंने बताया टिहरी में तपोवन, शिवपुरी, मुनि की रेती बड़े टूरिस्ट स्पॉट्स हैं.इसके साथ ही टिहरी झील में भी एडवेंचर गेम्स को बढ़ावा दिया जा रहा है.
इजरायल, यूरोप और कोरिया के टूरिस्ट की संख्या ज्यादा: टिहरी जिला पर्यटन अधिकारी शोभन सिंह राणा ने बतायातपोवन, शिवपुरी, मुनि की रेती इत्यादि कुछ जगहें विदेशी पर्यटन का केंद्र हैं. उन्होंने कहा यहां साल के 12 महीने विदेशी पर्यटकों की चहल कदमी बनी रहती है. उन्होंने बताया गंगा किनारे के इन इलाकों में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक इजरायल, यूरोप और कोरिया से पहुंचते हैं. यह लंबे समय तक यहां योग के साथ साथ अपनी स्पिरिचुअल यात्रा के लिए रुकते हैं. इसी के चलते यहां पर प्रदेश भर के कुछ बड़े फाइव स्टार होटल जिसमें आनंदा, सेबेस्तियन, ताज होटल, गंगेस , एलोहा, JW मैरिट जैसे बड़े होटल मौजूद हैं. ये सभी प्रदेश के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा हैं.