Home / Uttarakhand / पिकअप अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरा

पिकअप अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरा

Fnd: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं नैनबाग सुमन क्यारी के पास सेब से लदा पिकअप वाहन यमुना नदी किनारे गिर गया. हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

गौर हो कि दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-507 पर टिहरी गढ़वाल के थाना कैप्टी अंतर्गत आज सुबह मोरी से विकासनगर सेब ले जा रहा एक पिकअप वाहन सुमन क्यारी के पास करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी किनारे गिर गया. हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को निकाला. बताया जा रहा है कि दो लोग वाहन से पहले ही छिटक गये थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, जिनका उपचार नैनबाग अस्पताल में चल रहा है. जबकि दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 6:00 बजे की है, पिकअप वाहन उत्तरकाशी जनपद के मोरी से विकासनगर जा रहा था. वाहन सवार सभी युवक ग्राम नूरानी नैटवाड़ थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. वाहन सवार दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें 108 की सहायता से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है. नैनबाग अस्पताल के नर्सिंग आफिसर अभिषेक ने बताया कि हादसे में घायल सुल्तानू पुत्र बनासू लाल व विपिन पुत्र सेम सिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिन्हें 108 से देहरादून भेज दिया गया है.

बता दें कि बीते दिनों देहरादून जिले के विकासनगर हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर टौंस नदी में जा गिरा था. हादसे में एक व्यक्ति घायल है, जबकि एक लापता की खोज के लिए रेस्क्यू टीमें जुटी रही. प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन लोग हादसों में जान गंवा रहे हैं. सड़क हादसों के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा कुछ समय तक अभियान जोरों पर चलाया जाता है, लेकिन जैसे ही मामला शांत होता है तो अभियान भी ठंडे बस्ते में चला जाता है.

पिकअप हादसे में घायल

परमेश लाल पुत्र दिल्लू लाल (25 साल)

नवीन पुत्र शिवदयाल (23 साल) वाहन चालक

विपिन नेगी पुत्र सैन सिंह (18 साल)

सुल्तानू लाल पुत्र बनासू लाल (18 साल)

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sign Up For Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!